आज दिनांक 20.02.2021 को दिल्ली से द्वाराहाट आ रही टाटा सूमो गोल्ड संख्या यूके 07 टीबी 3445 बनकोटा मछौड़ के पास अनियंत्रित होकर 50 मीटर खाई में गिर गई। पुलिस कंट्रोल रुम से सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष भतरौंजखान अनीश अहमद मय पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुचीं। स्थानीय लोगों व पुलिस की टीम द्वारा 5 घायलों को सकुशल रेस्क्यू कर 108 की मद्द से प्राथमिक चिकित्सालय भतरौंजखान पहुचाया गया।
