पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद में आगमन के उपरान्त सभी थाना प्रभारियों व एसओजी को दिये गये कड़े निर्देश पर नशे के सौदागरों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसके फलस्वरूप अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष दन्या संतोष देवरानी, कानि0 राजेश भट्ट, कुन्दन लाल, डुंगर सिंह द्वारा दौराने चैकिंग सुवाखान लधौली के पास सूरज कुमार पुत्र कैलाश प्रसाद निवासी ग्राम व पो0 सुवाखान थाना दन्या के कब्जे से 24 बोतल व 10 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का कीमत 8580 रु के साथ गिरफ्तार कर थाना दन्या में मु0अ0सं- 03/2021 धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
