दिनाॅक 19 फरवरी 2021 को पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा थाना सल्ट एवं भतरौजखान का वार्षिक निरीक्षण करने के उपरान्त स्थानीय नागरिकों के साथ वार्ता की गयी। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम थाना सल्ट तत्पश्चात् थाना भतरौजखान में सलामी गार्द में नियुक्त कर्मचारियो के टर्न आउट व शस्त्राभ्यास का निरीक्षण करने के उपरान्त थाना कार्यालय/मालखाना/मैस/सीसीटीएनएस कक्ष/बैरक/ थाना परिसर का भ्रमण कर थाने के शस्त्रों की स्थिति एवं साफ सफाई का निरीक्षण किया गया।
थाने के अधि0/कर्म0 से शस्त्राभ्यास तथा आपदा प्रबन्धन हेतु उपलब्ध कराई सामग्री को चैक करते हुए उपकरणों को चलवाकर उनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी ली गयी। थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि आपदा उपकरणों को सही स्थिति में रखें जिससे अचानक आवश्यकता पड़ने पर बाधा उत्पन्न न हो। साथ ही थाने पर सभी सरकारी संपत्तियों का जी0पी0 लिस्ट से मिलान करते हुए थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पन्त एवं थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद को निर्देशित किया गया कि सरकारी सम्पत्ति के रखरखाव एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाय।
थाने के आवासीय परिसर की देखरेख, साफ सफाई व पेयजल की व्यवस्था एवं थाना परिसर में निर्माणाधीन कार्यो का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। तत्पश्चात् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा थाने के अभिलेख ग्राम अपराध रजिस्टर, कैश बुक, त्यौहार रजिस्टर, शस्त्र लाईसैन्स रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का गहराई से निरीक्षण किया गया।
थाने में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायें पूछी गयी एवं आगन्तुकों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने एवं समस्या के समाधान हेतु त्वरित उचित कार्यवाही किये जाने एवं यातायात व्यवस्था को सरल एवं सुगम बनाये रखने के निर्देश दिये गये।
इसके उपरान्त थाना सल्ट एवं भतरौजखान में स्थानीय नागरिकों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम किया गया, जिसमें नागरिकों द्वारा यातायात/अन्य समस्याओं एवं सुझावों से अवगत कराते हुए वार्ता की गयी। एसएसपी अल्मोड़ा ने बताया कि अपराधों पर नियंत्रण/नशे के विरूद्व अभियान चलाते हुए नशे के अपराधियों पर कार्यवाही भी की जा रही है तथा भविष्य में भी प्रभावी कार्यवाही किये जाने का भरौसा दिलाया गया। सभी से सहयोग हेतु अपील करते हुए कहा कि अभियान को और अधिक सफल बनाने हेतु जनता का सहयोग बहुत जरूरी है।