आज बेस अस्पताल अल्मोड़ा में टेस्ट करवाने वाले युवाओं का तांता लग गया। दरअसल यह युवा आर्मी भर्ती के लिए कोविड की जांच कराने आए हुए थे। मेडिकल स्टाफ के द्वारा बताया गया कि 600 से अधिक सैंपल आज हुए और स्टाफ के द्वारा सभी युवाओं का पूरा सहयोग किया गया। इस अवसर पर बेस मेडिकल अस्पताल के स्टाफ में रजनीश तिवारी, शिवानी जोशी, आशीष तिवारी, रवीना, दीपिका, प्रीति, रितिका आदि मौजूद थे।
