NSUI ने चलाया प्रदेशव्यापी मुहिम “नौकरी दो या डिग्री वापस लो” NSUI द्वारा कैम्पनिग देशव्यापी अभियान चलाया गया हैं। NSUI के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने कहा NSUI 26 फरवरी को देहरादून में उत्तराखंड मुख्यमंत्री आवास घेराव करने जा रही हैं। जिसमे हर जिले से NSUI कार्यकर्ता व युवा इस घेराव कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आ0 नीरज कुंदन व राष्ट्रीय सचिव उत्तराखंड प्रभारी सतवीर चौधरी कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी इस घेराव कार्यक्रम में समर्थन देगें।
भट्ट ने कहा आज देश प्रदेश का युवा बेरोजगार है किसान आत्महत्या कर रहा है डबल इंजन की हम दो हमारे दो की सरकार ने बड़े बड़े वादे सिर्फ सत्ता में आने को किये थे जो कहीं भी पूरे होते दिखाई नही दे रहे हैं। युवाओ को 2 करोड रोजगार देने का वादा किया था जबकि सबसे ज़्यादा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। ऐसी डिग्री किस काम की जिससे युवाओ को रोजगार नही मिल पा रहा है। हम सरकार को चेताना चाहते हैं। सरकार द्वारा जो तानाशाहीपूर्ण रवैया युवाओ के साथ किया जा रहा है युवा जवाब मागता है, कहाँ है रोजगार? रोजगार के नाम पर पकोड़े तलने की सलाह देते हैं प्रधानमंत्री जी जो बेहद निराशाजनक है। युवाओ के लिए “नौकरी दो या डिग्री वापस लो” कैम्पनिग के माध्यम से छात्रों व युवाओ के बीच विश्वविद्यालय स्तर पर विधानसभा स्तर तक ले जाने का कार्य करेगे।
प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय संयोजक गोपाल मोहन भट्ट, पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष अभिषेक बनौला, गोविंद प्रसाद, हिमांशु जोशी, छात्र नेता पंकज कनवाल, मोहित भट्ट, संजय भैसोड़ा, नवीन कर्नाटक, माही भंडारी, बंसत बिनवाल, सागर पारछे आदि मौजूद रहे।