ग्रामसभा पनियाली (हल्द्वानी) जनपद नैनीताल रहने वाले मोहन चंद्र भट्ट के सुपुत्र विमल भट्ट को सशस्त्र सीमा बल में असिस्टेंट कमांडेंट (सहायक कमांडेंट) के पद पर चयनित होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। वह मूल रूप से गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ के निवासी हैं। विमल की स्कूली शिक्षा The Masters School, हल्द्वानी से हुई और उच्च शिक्षा द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज से बी०टेक के रूप में हुई।
विमल एक सामान्य परिवार से हैं। उनके पिताजी का अपना शटरिंग का बिजनेस है। विमल बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थे, साथियों ने बताया कि कड़ी मेहनत से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता एवं पिता को देते हैं।
विमल ने 2018 में यह परीक्षा दी थी, जिसका परीक्षाफल 2019 आया था और उन्होंने देश में 17वीं रैंक पाई थी, जिसकी ट्रेनिंग 2020 में हुई और 22 फरवरी-2021 को पासिंग आउट परेड भोपाल(मध्यप्रदेश) में हुई। जिसके बाद उन्हें सशस्त्र सीमा बल में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनाती मिली।