मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा अवैध रूप से नशे का व्यापार करने वालों के विरूद्व लगातार कार्यवाही कराई जा रही है। इसी क्रम में भतरौजखान पुलिस द्वारा 2 व्यक्तियों के कब्जे से 16 पेटी देशी शराब बरामद की हैं।
मामले में थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद ने बताया कि दौराने चैंकिंग चौड़ी घट्टी के पास वाहन संख्या यूके-01टीए-2113 टाटा सूमो को चैक किये जाने पर वाहन में सवार 2 व्यक्तियों के कब्जे से 16 पेटी अवैध शराब बाजपुर गुलाब देशी मसालेदार शराब (कीमत-40,000 रूपये) बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में मु0अ0सं0- 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। अभियुक्त बेतालघाट से हरड़ा राजस्व क्षेत्र में जिसमें हिम्मत सिंह की वाहन से मदन सिंह द्वारा अपने जनरल स्टोर की दुकान में शराब बेचने हेतु ले जा रहे थे, पुलिस की चैकिंग में पकड़े गये।
बरामदगी- 16 पेटी देशी शराब जिसकी कीमत 40,000 रूपये आंकी जा रही है। अभियुक्तों में हिम्मत सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी जाख सल्ट, मदन सिंह पुत्र नन्दन सिंह निवासी हरड़ा शामिल हैं।
