आम आदमी पार्टी की अल्मोड़ा में जनसभा व विशाल सदस्यता अभियान प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की मौजूदगी में होगा – प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी

उत्तराखंड की तरह ही अल्मोड़ा में भी दिन पर दिन आम आदमी पार्टी का करवा बढ़ता जा रहा है। पिछले 1 महीने से आम आदमी पार्टी के द्वारा उत्तराखंड में चल रहे विशाल सदस्यता अभियान “उत्तराखंड में भी केजरीवाल” कार्यक्रम के तहत घर घर जा कर अल्मोड़ा के गावों में घूम घूम कर आप कार्यकर्ताओं द्वारा जनता को आप से जोड़ा जा रहा है। साथ ही वीडियो वैन के द्वारा भी पूरे अल्मोड़ा में जगह जगह घूमकर जनता को जागरूक करने और आप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने बताया की कल दिनांक 2/3/2021 को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व विधायक संगम विहार दिनेश मोहनिया और प्रदेश उपाध्यक्ष एड. बसंत कुमार अल्मोड़ा आ रहे हैं। जिसमे वो पहाड़ की मूलभूत समस्याएं शिक्षा, अस्पताल, रोजगार, पलायन, बिजली, पानी जैसे गंभीर मुद्दो को लेकर आने वाले चुनाव में जनता के बीच जाएंगे।

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने आगे कहा कि उत्तराखंड की बदहाल होती सरकारी अस्पतालों की स्थिति, सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का गिरता स्तर और स्कूलों में संसाधनों की कमी, बिजली और पानी की उचित व्यवस्था का ना होना, रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे पहाड़ो का युवाओं की समस्या पर आम आदमी पार्टी हमेशा उत्तराखंड की जनता के साथ खड़ी है और आप के कार्यक्रम में इन सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

इसके अलावा जोशी ने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम 1 बजे चौहानपटा में दिल्ली विधायक और प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के स्वागत के साथ शुरू होगा जिसके बाद वह गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे तत्पश्चात बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और मुंशी हरी प्रसाद टम्टा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जुलूस के साथ चौहानपाटा से शिखर होटल की तरफ प्रस्थान करेंगे। होटल शिखर अल्मोड़ा में 3 बजे से वृहद सदस्यता व विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं अखिलेश टम्टा, आनंद सिंह बिष्ट, नंदन लाल शाह, नीरज सिंह, रोहित सिंह, सोहित भट्ट, दानिश कुरैशी, सौरभ पांडे, दिनेश कुमार आदि ने प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के अल्मोड़ा आगमन पर हर्ष व्यक्त किया।