युवा कांंग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटी के नेतृत्व में यूथ कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर उत्तराखंड स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण समिति अल्मोड़ा द्वारा प्रस्तावित साक्षात्कार, मेडिकल स्टाफ भर्ती हेतु तय की गयी प्रक्रिया में अनियमितताओं के सन्दर्भ में जानकारी दी। महामहिम को प्रेषित ज्ञापन में युवा कांंग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 27 फरवरी को अल्मोड़ा मेडिकल स्टाफ भर्ती साक्षात्कार हेतु आवेदन मांगे गये हैं जिसमें गम्भीर अनियमितताओं का होना प्रतीत होता है। ज्ञापन में कहा गया कि उक्त भर्ती का विज्ञापन अल्मोड़ा जिले के मुख्य अखबारों में ना होकर एक ऐसे अखबार में है जिसकी मात्र पचास प्रतियां ही पूरे अल्मोड़ा जिले में आती हैं। ऐसे अखबार में भर्ती का विज्ञापन निकालना जो कि सर्व सुलभ नहीं है। संविधान की अवसर की समानता वाले मौलिक अधिकार का हनन है। उक्त भर्ती में पूर्व से कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को मनमाफिक आरक्षण की व्यवस्था कर दी गयी है जो किसी प्रकार से न्यायोचित नहीं है तथा राज्य सरकार द्वारा किसी भी भर्ती में इस प्रकार का कोई प्रावधान नहीं है।
ज्ञापन देने वालों में यूथ कांंग्रेस विधानसभा अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटी, जिला महासचिव सुनील कठायत, जिला महासचिव संजीव कर्मयाल, विधानसभा महासचिव उमेश गुरूरानी, भाष्कर कर्मयाल, ब्लाक कांंग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र बोरा, व्यापार मंडल महासचिव मयंक बिष्ट, प्रदेश महासचिव एनएसयूआई गोपाल भट्ट, दिलजोत सिंह, पंकज भैसोड़ा, बीडीसी सदस्य राहुल खोलिया, ऋतिक नयाल, संदीप बिष्ट, सुन्दर बिष्ट, जगदीश लटवाल, लोकेश तिवारी, ग्राम प्रधान शैल हरेन्द्र शैली सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।