अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। विवि में किसी कारणवश प्रवेश लेने से वंचित रहे छात्रों को विवि एक बार और प्रवेश हेतु अवसर प्रदान करने जा रहा है। यूँ तो विवि में अब ऑफलाइन कक्षाएं भी संचालित हो चुकी है, पर बी०ए० स्नातक में प्रवेश अभी भी जारी रहेंगे। बतातें चलें कि छात्र संगठनों द्वारा बीए प्रथम सेम की रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए विगत कुछ समय से मांग की जा रही थी, अब सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति की अनुमति पर दिनांक 9/3/2021 तक बी०ए० प्रथम सेम में प्रवेश हेतु तिथि विस्तारित की गई है।
