अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाये जाने की मुहिम को विचार गोष्ठी के बाद धरातल पर पहुंचाने के लिये वार्ड से वार्ड अभियान के तहत जनचेतना अभियान प्रारम्भ 

आज दिनांक 7 मार्च 2021 को धर्म निरपेक्ष युवा मंच द्वारा बद्रेश्ववर वार्ड के गुरुरानी खोला मोहल्ले में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मोहल्ले वासियों द्वारा मंच से रास्ते, पेयजल, सीवर से संबंधित समस्याओं को साझा किया।

मंच के मयंक पंत ने बताया कि धर्म निरपेक्ष युवा मंच द्वारा अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाये जाने की मुहिम को शहर के प्रत्येक वार्ड मोहल्ले में पहुंचाया जा रहा है। इस हेतु मंच द्वारा विगत 14 फरवरी को होटल शिखर में इस संबंध में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शहर के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में यह तय किया गया था कि इस मुहिम को शहर के सभी वार्डों व मोहल्लों में पहुंचाया जायेगा।

मंच संयोजक विनय किरौला ने बताया कि अल्मोड़ा शहर को हैरिटेज सिटी बनाये जाने की मुहिम को लेकर आमजनमानस को लामबंद किया जा रहा है। शहरों के मोहल्ले में सफाई व कूडे़दान की उचित व नियोजित व्यवस्था नहीं होने से गंदगी की समस्या से लोग परेशान हैं। मोहल्ले में स्टीट लाइट ना होने से लोग परेशान हैं। सफाई कर्मचारी के नहीं आने से सफाई व्यवस्था अधर में है।

मोहल्ले के यू.जी.गुरुरानी ने बताया कि जल संस्थान ने तय किया था कि प्रतिदिन 1 घंटे पानी उपलब्ध कराया जायेगा किंतु वर्तमान समय में 10-15 मिनट बमुश्किल ही पानी आ रहा है।इसके लिए लोगों में जन आक्रोश व्याप्त है।

मोहल्ले वासियों ने मंच को बताया कि आम व सार्वजनिक रास्ते में बिजली का पोल झुक गया है जो आम जन व बच्चों के लिये जानमाल का नुकसान बन रहा है इस पर मंच संयोजक विनय किरौला ने त्वरित विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता से मौके पर बात की जिस पर उन्होंने कल ही इसका समाधान करने की बात की।

इस अवसर पर मंच के संयोजक विनय किरौला, मयंक पंत, सुन्दर लटवाल, निरंजन पांडेय, पवन मुस्यूनी, मनीष भाकुनी, अमित जोशी, नितेश कांडपाल, महेश कांडपाल, गंगा कांडपाल, इन्द्रा उपाध्याय, हेमा लोहनी, नीता सलाल, रीता तिवारी, सरस्वती अधिकारी, कमला बिष्ट, लक्ष्मी पंत, जानकी, जीवन्ती गुरुरानी, तरुण हर्बोला, ललित लोहनी, पुष्पा भटृ, नीमा कर्नाटक, देवकी नेगी इत्यादि लोग मौजूद रहे।