अल्मोडा में आज सरकार द्वारा गैरसैंण को कमिश्नरी घोषित किये जाने और अल्मोडा को गैरसैण मंडल में शामिल किये जाने के विवेकहीन फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी के युवा मोर्चा ने चौघानपाटा अल्मोडा में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।
युवाओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार के इस फैसले की निन्दा की। कार्यक्रम का नेत्रत्व कर रहे आप के युवा नेता सोहित भट्ट ने कहा कि सरकार गैरसैंण स्थाई राजधानी के मुद्दे को भटका कर कमिश्नरी घोषित कर जनता के साथ छलावा कर रही है। अगर सरकार वाकई में गैरसैंण और वहां की जनता का भला चाहती है तो सबसे पहले इसको जिला घोषित करना चाहिए था और स्थाई राजधानी बनानी चाहिए, जिसकी मांग आम आदमी पार्टी भी करती है। उन्होंने सरकार के इस फैसले से बढ़ते जनआक्रोश पर कहा कि गैरसैंण मंडल बनाने और उसमे अल्मोड़ा, बागेश्वर को जोड़ने पर सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा कुमाऊँ का अभिन्न अंग है इसको कुमाऊँ से अलग करके भी सरकार ने वहां के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। अल्मोड़ा के बगैर कुमाऊँ मंडल की परिकल्पना भी नही की जा सकती। यह हमेशा से कुमाऊँ की संस्कृति का गढ़ रहा है और सरकार ने कुमाऊँ के लोगों के साथ साथ यहां की संस्कृति पर भी कुठाराघात किया है।
आप के युवा छात्र नेता सौरभ पांडे ने कहा कि सरकार का गैरसैंण को कमिशनरी घोषित करने का फैसला समझ से परे है। आज तक सरकार पौड़ी में स्थाई कमिश्नर नही बैठा पाई तो गैरसैंण कमिश्नरी का फैसला महज छलावे से ज्यादा कुछ साबित नहीं होने वाला है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में युवा नेता सोहित भट्ट, सौरभ पांडे, दानिश कुरैशी, दिनेश कुमार, अफसान खान, पारस खत्री, कासिम खान, दर्शन जोशी, मोनू, सूरज, बबलू आदि लोग शामिल रहे।