नारी एक-रूप अनेक प्रतियोगिता से किया नारी शक्ति का सम्मान, गायत्री ने प्राप्त किया प्रथम स्थान, रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम

दिनाॅक 8.3.2021 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा में नारी शक्ति के सम्मान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हेमा बिष्ट उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एशोसिएसन की जिलाध्यक्ष रहीं। जिनका स्वागत महिला थानाध्यक्षा श्वेता नेगी द्वारा पुष्पगुच्छ भेट कर किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर “दैणा होया खोलि का गणेशा हो” मंलग गीत के साथ तथा “ए मालिक तेरे बन्दे हम ऐसे हो हमारे करम” से किया गया। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नारी एक रूप विषय पर वीडियो बनाओ (कविता, गीत, नाट्य आदि) प्रतियोगिता का आयोजन कुमाऊनी एवं हिन्दी भाषा में ऑनलाईन आयोजित की गयी थीं। जिसमें विजेताओं एवं सभी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत कर नारी शक्ति को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस परिवार के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कुमाॅउनी, गढवाली, हिन्दी, योगा डान्स के साथ-साथ, महिलायें अत्याचार न सहें 1090 एवं 112 पर काॅल करें नाट्य का मंचन कर उपस्थित सभी का मन मोह लिया। पुलिस द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रेरणात्मक वीडियो भेजी गई जिसमें कई प्रतिभागियों द्वारा स्वरचित कविता के माध्यम से “नारी एक-रूप अनेक” को दर्शाया गया। जिसे सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म फेसबुक, इन्टाग्राम, ट्वीटर पर अपलोड किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य इस प्रतियोगिता से महिलाओं के आत्मविश्वास को मजबूत बनाना है। सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर एवं अन्य माध्यम से अल्मोड़ा पुलिस की इस अनोखी पहल की सराहना की गई।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंण्डल में प्रो० श्रीमती ईला साह विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र, डा० कुसुमलता, डा० पुष्पा वर्मा सहायक प्रो० एस० एस० जे० विश्वविद्यालय अल्मोड़ा रहीं। जिनके द्वारा सभी वीडियो का विश्लेषण करने के उपरान्त गायत्री जोशी ने प्रथम, मीरा उपाध्याय द्वितीय तथा सपना बुढ़लाकोटी एवं ज्योतिका पन्त द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। जिन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट व हेमा बिष्ट महोदया द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को भी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर मनोबल बढ़ाया गया। बाहरी राज्यों व जनपदों के प्रतिभागियों को ऑनलाइन मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रेषित किये गए हैं, तथा डाक के माध्यम से भी प्रेषित किये जायेंगे।

इस अवसर पर एसएसपी अल्मोड़ा ने उपस्थित सभी नारी शक्ति से कहा कि “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता। यह हमारी भारतीय वैदिक संस्कृति की मूल अवधारणा है। उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए अल्मोड़ा पुलिस द्वारा यह वीडियो बनाओ प्रतियोगिता दिनाॅक- 24.2.2021 से 3 मार्च तक आयोजित की गयी थी, जिसमें 114 प्रतिभागीयों द्वारा बनाये 95 शानदार वीडियो अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, कोलकात्ता, दिल्ली आदि जगहों से भी प्रतिभागीयों ने जिस उत्साह / उल्लास के साथ अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त कर अपने कौशल को अभिव्यक्त किया है उसे दिल से नमन है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही UPWWA की जिलाध्यक्ष हेमा बिष्ट ने कहा कि बालिकाओं/महिलाओं ने जो अपनी स्वरचित कविता/गीत/नृत्य आदि की प्रस्तुतियां पहाड़ी/हिन्दी में आन लाईन प्रेषित की व जिसमें छोटी-छोटी बालिकाओं ने दिलखोलकर अभिनय किया है वह वास्तव में सराहनीय है तथा महिला सशक्तिकरण का वास्तव में मार्ग प्रशस्त करने वाला है। महिला शक्ति राष्ट्र शक्ति है, अनादिकाल से महिलाओं की शक्ति के रूप में पूजा व अर्चना की जाती रही है, महिला समाज की मार्ग दर्शक के साथ ही प्रेरणा का श्रोत भी है। 

कार्यक्रम का संचालन सरिता पाठक द्वारा किया गया तथा जीतेन्द्र सिंह पाठक प्रतिसार निरीक्षक अल्मोड़ा, भूपेन्द्र सिंह बृजवाल प्रभारी एसओजी, निरीक्षक अरूण कुमार, उ0नि0 दामोदर कापड़ी, उ0नि0 नीरज भाकुनी, श्वेता नेगी थानाध्यक्ष महिला थाना, प्रधान लिपिक पुष्पा भट्ट, हेमा ऐठानी पीआरओ, का0 गार्गी, का0 रेखा आदि उपस्थित रहे।