उत्तराखंड के नए सीएम के तौर पर तीरथ सिंह रावत ने शपथ ले ली है। राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने उन्हें शपथ दिलाई। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इनका नाम प्रस्तावित किया था। तीरथ सिंह रावत पूर्व में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहे हैं।
तीरथ सिंह रावत के उत्तराखंड का सीएम बनने पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। उनके पास लंबा प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव है।