12 मार्च को संसद का घेराव करेगी NSUI – गोपाल भट्ट

NSUI के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल भट्ट ने एक बयान जारी कर बताया कि NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आवाह्न पर NSUI 12 मार्च 2021 को देशभर में विभिन्न नौकरियों कि तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं की आवाज बनकर संसद घेराव करेगी। उत्तराखण्ङ से भी सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं इस घेराव में शामिल होंगे। जिस प्रकार से उत्तराखंड में बेरोजगारी दर पूरे देश में सर्वाधिक है और सरकारी विभागों में हजारों रिक्तियां है, स्कूलों व महाविद्यालयों में कर्मचारियों व शिक्षको की कमी है, पुलिस की भर्तियां पिछली सरकार के बाद से नहीं आई है, इसके आलावा हजारों संविदा कर्मचारी व कोरोना वारियर्स आज सरकार के खिलाफ हड़ताल पर है। प्रदेश का युवा रोजगार के लिए सरकार के दरवाजे खटखटा रहा है।

उन्होंने आगे कहा की एनएसयूआई उत्तराखंड के तमाम जिलों के अध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारीगण उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं की आवाज लेकर सैकड़ों की संख्या में संसद घेराव कार्यक्रम में भाग लेंगे।