युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष निर्मल रावत और विधानसभा अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी के नेतृत्व में चौहानपाटा में एकत्र होकर गैरसैण मंडल के फैसले को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शित किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री और भाजपा ने गैरसैण मंडल का फैसला लेकर अल्मोड़ा की पहचान और संस्कृति से खिलवाड़ करने का काम किया है जनता इसका करारा जवाब 2022 में भाजपा को देगी। रावत ने कहा कि अल्मोड़ा जनपद पौराणिक संस्कृति व सभ्यता का द्योतक है जिसे सभी राजनैतिक सामाजिक लोग संजोए रखने के लिए हर स्तर पर संघर्षरत हैं। ऐसे में अल्मोड़ा जिले को कुमाऊं से अलग करना विभाजन करने वाली मानसिकता का परिचायक है।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष निर्मल रावत, विधानसभा अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी, जिला महासचिव संजीव कर्मियाल, सुनील सिंह, विधानसभा महासचिव उमेश गुरुरानी, राहुल गोस्वामी, विक्रम नेगी, प्रदीप बिष्ट, पंकज कांडपाल, संदीप तड़ागी, भानु सिंह बिष्ट, चंदन लटवाल, पुष्कर लटवाल, दिनेश शाह, पवन कैड़ा, मनोज कनवाल, मुकेश नेगी आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।