जानें TSR 2 मंत्रिमंडल में किन भाजपा नेताओं को मिली जगह?

उत्तराखंड के दसवें मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत के शपथ लेने के बाद ही मंत्रिमंडल को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया था, कई नेताओं के नामों की चर्चाओं के बाद आखिरकार तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल के लिए चेहरे चुन लिए गए हैं।

तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रीयों ने शाम 5:00 बजे राजभवन में शपथ ली। तीरथ सिंह रावत की टीम में सुबोध उनियाल, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, रेखा आर्य, धन सिंह रावत, सतपाल महाराज और अरविंद पांडे को जगह मिली है। मसूरी विधायक गणेश जोशी हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतिस्वरानंद और डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल और बंशीधर भगत नए चेहरे कैबिनेट में शामिल हुए हैं।