आज दिनांक 13.3.2021 को 6:15 बजे DCR की सूचना पर सौरभ नामक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि ग्राम चनौदा सोमेश्वर अल्मोड़ा में गैस सिलेंडर फटने से घर में भीषण आग लगी है अतिशीघ्र फायर सर्विस भेजें। डीसीआर की सूचना के आधार पर फायर सर्विस टीम FSSO के निर्देशन पर लीडिंग फायरमैन कुंवर सिंह राणा के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल के लिए MFE रवाना हुई। मौके में पहुंचने पर देखा की आग विकराल रूप ले चुकी थी जिसमें एक घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। घटनास्थल दूर होने के कारण फायर सर्विस के पहुंचने के बाद फायर सर्विस ने तत्परता से अगल बगल के घर पूरी तरह बचा लिए इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
फायर सर्विस टीम में Lfm -कुंवर सिंह राणा, Lfm-हरीश राम, Dvr- पंकज सिंह, Fm- प्रकाश पांडे आदि शामिल रहे।