नमामि गंगे राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप, देहरादून (उत्तराखण्ड) एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में पेन्टिंग कार्यशाला व प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जल सरंक्षण एवं नदियों का पुनरूद्धार (स्वच्छता, संरक्षण एवं तटीय सौन्दर्य के विशेष परिप्रेक्ष्य में) विषय पर कार्यशाला और प्रदर्शनी का आरंभ होगा।
इस तीन दिवसीय चित्रकला कार्यशाला व प्रतियोगिता, जिसका शुभारम्भ 15 मार्च से होगा, इसमें दृश्यकला एवं चित्रकला विभाग के छात्र/छात्राओं सहित प्रदेश व देश के विभिन्न स्थानों से आये युवा चित्रकार प्रतिभाग करेगें एवं जल संरक्षण एवं नदियों का पुनरूद्धार विषय पर अपनी भावाभिव्यक्ति चित्रों के माध्यम से करेगें।
प्रदर्शनी, कार्यशाला व प्रतियोगिता के उद्घाट्न सत्र में मुख्य संरक्षक प्रो. एन. एस. भंडारी कुलपति, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय(SSJ University), मुख्य अतिथि के रूप में नितिन भदौरिया जिलाधिकारी, अल्मोड़ा, प्रो. नीरज तिवारी परिसर निदेशक, अल्मोड़ा परिसर एवं नमामि गंगें वि.वि. कार्यक्रम संयोजक डा. ममता असवाल, प्रो. जया उप्रेती अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो. अनिल यादव कुलानुशासक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
15 मार्च 2021 से होने वाली इस कार्यशाला में बने चित्रो का प्रदर्शन भी दर्शको के अवलोकनार्थ उक्त प्रदर्शनी में किया जायेगा। प्रदर्शनी में लगे चित्रों के माध्यम से युवा कलाकारों एवं दर्शको को अपनी संस्कृति, प्राचीन कला, लोककला, जीवन मे जल का महत्व आदि वर्तमान में अति प्रासंगिक विषयों को जानने, समझने और जुड़ने का सुअवसर प्राप्त होगा। इस दस दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य आज के युवाओं को अपनी कला, संस्कृति एवं कलात्मक धरोहरों के प्रति जागरूक करना उन्हें इसके संरक्षण सम्वर्धन, और इनके प्रचार-प्रसार की दिशा में प्रेरित करना है।