युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा के बैनर तले सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की धरोहर को खत्म करने की साजिश के तहत प्रदेश की भाजपा सरकार ने अल्मोड़ा को कुमाऊं मंडल से हटाकर गैरसैण मंडल में शामिल किए जाने के विरोध में प्रेस वार्ता आयोजित की। जिसमें युवा जन संघर्ष मंच के संयोजक मनोज बिष्ट (भय्यू) ने प्रदेश सरकार पर कुठाराघात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपनी मनमानी पर उतर आई है। जनता की संवेदना से इनका कोई लेना देना नहीं है, मनमर्जी से फैसले लिए जा रहे हैं जो जनता के विरोध में है। हमारी मांग है कि अल्मोड़ा को पहले की तरह कुमाऊं में शामिल किया जाए। जिससे कि अल्मोड़ा का इतिहास सांस्कृतिक पहचान बनी रहे। सरकार द्वारा इस तरह के मनमाने निर्देशों का जनता पुरजोर तरीके से विरोध करेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सिर्फ जनता की भावनाओं से खेलने के लिए प्रदेश के चेहरे को बदला गया है लेकिन नए मुख्यमंत्री आने के कई दिनों बाद भी आज तक अल्मोड़ा व बागेश्वर को गैरसैण मंडल से हटाया नहीं गया है। अगर जल्द ही गैरसैण मंडल से नहीं हटाया गया तो आम जनमानस को लेकर युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा सड़कों पर उतर कर इसका पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने मांग की है कि गैरसैण को मंडल के बजाय जिला बनाया जाए जिससे कि गैरसैंण का विकास हो सके और अगर इसे वापस नहीं लिया गया तो युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा 16/3/2021 से एक रथ यात्रा निकालेगी। जिसमें इस आदेश का विरोध अल्मोड़ा व बागेश्वर के विभिन्न विधानसभाओं में जाकर करेगी और इन विधानसभाओं के लोगों को जागरूक करने का काम भी करेगी।
प्रेस वार्ता में उनके साथ व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपसचिव राहुल बिष्ट, होटल एसोसिएशन के जिला मंत्री दिलजोत सिंह, पूर्व सैनिक नरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह अधिकारी, गौरव भट्ट, परवेज़ कुरैशी, शाहदाब, अक्षती पांडे, शंकर सिंह बिष्ट, गिरीश पांडे, आशुतोष पवार, हरेंद्र शैली, सूरज वाणी आदि मौजूद रहे।