अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा के उपचुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है। जहां 17 अप्रैल को उपचुनाव के लिए मतदान होगा और 2 मई को वोटों की गिनती के साथ परिणाम की घोषणा की जाएगी।
अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की असमय मृत्यु के बाद खाली हुई सीट के लिए निर्वाचन आयोग ने तिथि की घोषणा कर दी है। 23 मार्च से अधिसूचना लागू हो जाएगी और 30 मार्च तक नामांकन की आखरी तारीख रहेगी।
31 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद 3 अप्रैल तक नाम वापस लेने की आखिरी तारीख रहेगी। 17 अप्रैल को मतदान होगा और 2 मई को मतगणना के साथ परिणाम की घोषणा की जाएगी।
भाजपा, कांग्रेस और उत्तराखंड क्रांति दल ने उपचुनाव के लिए कमर कस ली है और सभी संभावित प्रत्याशी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। भाजपा से संभावित प्रत्याशी के तौर पर कई नाम सामने आ रहे हैं इनमें प्रमुख नाम पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना का है। इसके अलावा माहेश्वर मेहरा और दिनेश मेहरा का नाम भी चर्चाओं में है।
वही कांग्रेस से पूर्व में विधायक प्रत्यासी रही गंगा पंचोली और पूर्व विधायक रणजीत रावत के पुत्र व ब्लॉक प्रमुख विक्रम रावत का नाम भी चर्चाओं में है। इसके अलावा यदि कांग्रेस किसी नए और युवा चेहरे को मौका देती है तो अल्मोड़ा जिले के युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मल रावत का नाम सुर्खियों में है।
इसके अलावा उत्तराखंड क्रांति दल ने भी इस सीट में अपना सारा दमखम झोंक दिया है। यहां से यूकेडी के राकेश नाथ और रणजीत गड़ाकोटी के चुनाव लडने की संभावनाएं बताई जा रही हैं।