शासनादेश जारी होने तक जारी रहेगा विकास प्राधिकरण के खिलाफ आन्दोलन-प्रकाश चन्द्र जोशी

आज जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त कर शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर सरवदलीय संघर्ष समिति ने गांधी पार्क चौहानबाटा अल्मोड़ा में धरना दिया तथा पुरजोर तरीके से मांग की कि जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त कर तत्काल इसका शासनादेश जारी किया जाए। इस अवसर पर समिति के संयोजक नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि नवम्बर 2017 में प्रदेश की भाजपा सरकार ने तुगलकी फरमान से समूचे पहाड़ी क्षेत्रों में जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण लागू कर दिया था जिसका स्थानीय जनता लगातार विरोध कर रही है।उन्होंने कहा कि सूबे के पुराने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी कुछ समय पहले अल्मोड़ा आगमन पर प्राधिकरण स्थगन की घोषणा की थी परन्तु यह मात्र कोरी घोषणा बनकर रह गयी।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने भी प्राधिकरण स्थगित करने की घोषणा की है परन्तु अत्यन्त आवश्यक है कि इस घोषणा का शासनादेश जारी हो।

पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जनता के भारी दबाव में प्राधिकरण समाप्त करने का जो फैसला लिया गया है वो जनता की जीत है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नवम्बर 2017 में तुगलकी फरमान से पहाड़ी क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को समझे बिना यहां जनविरोधी जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू कर दिया था जिसका कांंग्रेस पार्टी एवं स्थानीय जनता लगातार विरोध कर रही है।उन्होंने कहा कि जनता को इस प्राधिकरण के कारण अपने भवन निर्माण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था तथा भवन मानचित्र स्वीकृति के लिए भारी भरकम शुल्क जमा करना पड़ रहा था।जिससे जनता परेशान थी।उन्होंने कहा कि कांंग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार के प्राधिकरण के इस तुगलकी फरमान का सड़क से लेकर विधानसभा तक भारी विरोध किया।आज इसी का परिणाम है कि प्रदेश सरकार ने जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने का फैसला लिया है।उन्होंने कहा कि जब तक जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने का शासनादेश जारी नहीं हो जाता तबतक जनहित में कांंग्रेस पार्टी का भी प्राधिकरण समाप्त किए जाने की मांग को लेकर विरोध जारी रहेगा। धरने पर पहुंचे कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार को अब अविलम्ब जिला विकास प्राधिकरण को पूरी तरह समाप्त करके इसका शासनादेश जारी करना चाहिए तथा भवन मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धी समस्त अधिकार पूर्व की तरह नगरपालिकाओं को देने चाहिए।

धरने की अध्यक्षता उपपा की केन्द्रीय सचिव आनन्दी वर्मा तथा संचालन कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने किया।धरने में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,पीसीसी सदस्य हर्ष कनवाल, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय, पूरन सिंह रौतेला, उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी, प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, दीपांशु पान्डेय, यशवन्त परिहार, चन्द्रकान्त जोशी, प्रताप सत्याल, लीला खोलिया, दिनेश पाण्डेय, तारा चन्द्र साह, चन्द्रशेखर बनकोटी, राबिन मनोज भण्डारी, चन्द्रमणि भट्ट, ए के अवस्थी, अख्तर हुसैन, आनन्दी वर्मा, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, एम सी कान्डपाल, सुनैयना मेहरा, सुनीता पाण्डेय, एन डी पाण्डेय, भारत रत्न पाण्डेय, आनन्द सिंह बगडवाल, आनन्द सिंह ऐरी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।