श्री बद्रीनाथ केदारनाथ सोशल एंड एजुकेशनल सोसायटी एवं रेड क्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का जिला अस्पताल में हुआ आयोजन

आज दिनांक 17 मार्च 2021 को पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने श्री बद्रीनाथ केदारनाथ सोशल एंड एजुकेशनल सोसायटी एवं रेड क्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा के तत्वाधान में एक आकस्मिक रक्तदान शिविर जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में आयोजित किया गया। जिसमें 15 से अधिक व्यक्तियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। यह रक्तदान आकस्मिक तौर पर आयोजित किया गया। जब यह सूचना मिली है की अल्मोड़ा ब्लड बैंक में रक्त की अत्यंत कमी है तो पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक के आवाहन और श्री बद्रीनाथ केदारनाथ सोशल एंड एजुकेशनल सोसायटी तथा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया। कर्नाटक ने बताया कि जैसे ही उन्हें ज्ञात हुआ कि जिला अस्पताल में रक्त की अत्यंत कमी हुई है तो वह तुरंत अपने सहयोगियों के साथ और श्री बद्रीनाथ केदारनाथ सोशल एंड एजुकेशनल सोसायटी तथा रेड क्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा के सहयोग से रक्तदान करने जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने वालों में कई ऐसे लोग हैं जो प्रथम बार रक्तदान कर रहे हैं और उन्होंने आवाहन किया कि हम सभी को रक्तदान कर किसी व्यक्ति की जान बचाने में सहयोग अवश्य प्रदान करना चाहिए। 

इस अवसर पर बद्रीनाथ केदारनाथ सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर करण कर्नाटक, महासचिव रोहित सैली, हेम जोशी, दिव्या जोशी, अमन अंसारी, प्रकाश मेहता, अमर सिंह बोरा, रेनू आर्य, भूपेंद्र शैली, कृपाल सिंह, प्रदीप जोशी, सुमित बिष्ट, राजेंद्र तिवारी, दीपक कुमार, पंकज भगत, देवेन्द्र भट्ट आदि मौजूद रहे।