युवा जन संघर्ष मंच द्वारा गैरसैंण मंडल के विरोध में निकली गई रथ यात्रा

आज अल्मोड़ा में युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा द्वारा गैरसैण मंडल के विरोध में नगर अल्मोड़ा व जागेश्वर विधानसभा में एक भव्य रथ यात्रा निकाली गई। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मंच की सराहना करते हुए इसको एक अच्छी पहल बताकर मंच को बधाई दी और आम जनमानस में विश्वास दिलाया और मंच को अपना समर्थन दिया। मंच के उद्देश्य गैरसैण मंडल का विरोध व अपने युवाओं को जागरूक करने का इस रथ यात्रा से एक संदेश देने का जो काम किया वह ऐतिहासिक है और इसमें उन्होंने अपना समर्थन देकर रथ को रवाना किया। युवा जन संघर्ष मंच के संयोजक ने जनता से अपील की आप गैरसैंण मंडल का पुरजोर विरोध करें जिससे कि हमारी संस्कृति हमारी पहचान हमारे अस्तित्व को कोई भी नुकसान ना पहुंचा सके और पूर्व की भांति हमें सर सम्मान के साथ हमारे अल्मोड़ा व बागेश्वर को कुमाऊं में मिलाया जाए जिससे हमारी पहचान है और हमें जिस में गर्व महसूस होता है और कल को यह यात्रा रानीखेत रानीखेत, भिकियासैन, सल्ट व द्वाराहाट विधानसभाओं में रथ यात्रा निकालेगी और लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेगी। युवा जन संघर्ष मंच ने सर्वप्रथम इसकी आवाज उठाई और और संघर्ष किया है और संघर्ष करेंगे जब तक अल्मोड़ा और बागेश्वर को उसका अस्तित्व नहीं मिल जाता तब तक मोर्चा इसका विरोध करते रहेगी और संघर्ष जारी रहेगा।

इस मौके पर व्यापार मंडल उपसचिव राहुल बिष्ट, होटल एसोसिएशन के जिला मंत्री दिलजोत सिंह, पूर्व सैनिक परवेज़ कुरैशी, शंकर सिंह बिष्ट, गिरीश पांडे, आशुतोष पवार, हरेंद्र शैली, रविंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व उपसचिव विक्की साह, कमलेश शाह, निषाद (मोंटू), तसव्वर अंसारी(चुन्नू), किशन सिंह रावत, जीवन सिंह बिष्ट, कमल कोरंगा, नाजिम खान, शेरखान आदि मौजूद रहे।