गैरसैंण मंडल के विरोध में युवा जन संघर्ष मंच की रथ यात्रा पहुंची रानीखेत, द्वाराहाट व सल्ट विधानसभा में

युवा जन संघर्ष मंच द्वारा आज रथयात्रा के दूसरे दिन रानीखेत, द्वाराहाट और सल्ट विधानसभा के विभिन्न स्थानों में और ग्राम सभाओं में भाषण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही लोगों को गैरसैंण मंडल का विरोध करने के लिए कहा गया। जहां-जहां से युवा जन संघर्ष मंच की रथ यात्रा गुजरी वहां सभी लोगों ने रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया और मंच की सराहना करते हुए उन्हें अपना पूर्ण समर्थन दिया। मंच के संयोजक मनोज बिष्ट ने कहा कि लोगों का गुस्सा गैरसैण मंडल को लेकर सर चढ़कर बोल रहा है वे लोग सरकार के इस फैसले से नाखुश है। लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द सरकार कैबिनेट में अपना फैसला पलटे और कुमाऊ के गौरव व कुमाऊं के अभिन्न अंग अल्मोड़ा, बागेश्वर को फिर से कुमाऊं मंडल में शामिल कर कुमाऊं व अल्मोड़ा के अस्तित्व को फिर से लौटाया जाए।

लोगों ने मंच की सराहना करते हुए कहा कि मंच के सभी युवाओं को अपना आशीर्वाद दिया और बधाई दी। मंच के संयोजक द्वारा हर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में अपने रथ को रोक कर लोगों को जागरूक किया और उन्होंने अपने युवा साथियों का आह्वान करते हुए युवाओं को अपने हक की लड़ाई और अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने को लिए कहा। उन्होंने आगे कहा कि किसी की भी सरकार हो अगर वह हमारे अस्तित्व के साथ जो भी खिलवाड़ करें तो उसका विरोध किया जाएगा। मंच के संयोजक द्वारा हर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में अपने रथ को रोक कर लोगों को जागरूक किया और गैरसैण मंडल का पुरजोर विरोध करने के लिए उन्होंने अपने युवा साथियों का आह्वान करते हुए कह की युवाओं को अपने हक की लड़ाई और अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आना होगा।