रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष और पूर्व निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य उत्तराखंड, डॉ जे.सी दुर्गापाल द्वारा नगर के वरिष्ठ नागरिकों के साथ डीएम अल्मोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को होली में सामाजिक दूरी को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया गया

रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष और पूर्व निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य उत्तराखंड, डॉ जे.सी दुर्गापाल द्वारा नगर के वरिष्ठ नागरिकों के साथ डीएम अल्मोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को ज्ञापन दिया गया। जिसमे उन्होंने होली के अवसर पर रंग और पानी की होली न खेलने का निवेदन किया, क्योकि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। होली में होल्यारों के द्वारा भी यह फैल सकता है, इसलिए जनहित में सामाजिक दूरी रखने और रंग पानी की होली न खेलना ही सभी के लिए उचित होगा। इस हेतु उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की।

डे-केयर संस्था सहित नगर के अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने भी सभी से नियमो का पालन करते हुए होली में दूरी बनाने का निवेदन किया। सभी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि जान है तो जहान है, हम सुरक्षित होंगे तो आगे अन्य त्यौहार तभी मना पाएंगे। इसलिए आह्वाहन किया गया कि अन्य जनपदों से भी इसके लिए आवाज़ उठनी चाहिए। हम सभी का कर्तव्य है कि हम होली में पर्याप्त दूरी बनाकर रखें और मास्क लगाएं।