अल्मोडा को कुमाऊँ मंडल से हटाकर गैरसैंण कमिश्नरी में जोड़ने के सरकार के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी की चितई इकाई ने अनिश्चितकालीन हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है। आप के युवा नेता सौरभ पांडे के नेतृत्व में चितई में कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। आप के युवा नेता सौरभ पांडे ने कहा कि सरकार गैरसैंण कमिश्नरी से अल्मोड़ा को हटाकर यहां की जनभावनाओं का सम्मान करे। ये अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कुमाऊं और अल्मोड़ा की जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस फैसले को वापिस न लिया जाय और जब तक सरकार इस विवेकहीन फैसले को वापिस नहीं लेती।
आप कार्यकर्ता अल्मोड़ा को गैरसैंण में शामिल करने का विरोध करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा की बीजेपी ने अल्मोड़ा और कुमाऊं की जनता से विश्वासघात किया और अल्मोड़ा सांस्कृतिक नगरी है जो की कुमाऊं का मस्तक है, उसे कुमाऊं से अलग करने का काम किया, जिसका वहां की जनता के साथ आम आदमी पार्टी भी लगातार विरोध कर रही है। कुमाऊं और अल्मोड़ा की जनता की भावनाओं के साथ किए गए इस खिलवाड़ पर आप उपाध्यक्ष ने सरकार से इस फैसले को बदलने की मांग की है। उन्होंने सूबे के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मांग की गैरसैंण में कमिश्नरी के बजाय इसे स्थाई राजधानी घोषित कर, पुराने फैसले को वापिस लिया जाय ताकि अल्मोड़ा के साथ साथ कुमाऊं की जनभावनाओं का सम्मान हो सके।
उन्होंने आगे कहा की अल्मोड़ा के बगैर कुमाऊँ मंडल की परिकल्पना भी नही की जा सकती। यह हमेशा से कुमाऊ का संस्कृति का गढ़ रहा है और सरकार ने कुमाऊ के लोगों के साथ साथ यहां की संस्कृति पर भी कुठाराघात किया है। अल्मोडा के हर निवासी को कुमाऊनी होने पर गर्व है। चाहे विश्वविख्यात कुमाऊंनी होली हो, चाहे अल्मोडा का विख्यात कुमाऊनी दशहरा, कुमाऊनी रामलीला हो, अल्मोड़ा की कुमाऊनी बाल मिठाई हो अल्मोडा वासियों ने हर रूप में कुमाऊ को जिया है।
आज इस हस्ताक्षर अभियान में सौरभ पांडे के अलावा राजू सिराडी, सूरज रौतेला, कमल कुमार, हिमांशु बोरा, आशीष रावत, रोहित कुमार, चंद्रशेखर आर्या, प्रदीप कुमार, सुमित बिष्ट, जितेंद्र सिंह, नंदन सिराडी, मदन सीरारी, सोनू सिराडी, तारा सिराडी आदि आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।