युवा जन संघर्ष मंच द्वारा कौसानी व गरुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में रथ यात्रा लेकर गैरसैण के विरोध में लोगों को जागरूक किया

युवा जन संघर्ष मंच द्वारा आज जिला बागेश्वर के कौसानी व गरुड़ के विभिन्न इलाकों में जाकर रथ यात्रा लेकर गैरसैण के विरोध में लोगों को जागरूक किया। मनोज बिष्ट ने युवा शक्ति का आह्वान करते हुए कहा की गैरसैण मंडल का विरोध करने व गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग करने को कहा। यहां युवाओं और आम जनमानस ने युवा जन संघर्ष मंच का भव्य तरीके से स्वागत कर अपना समर्थन देने की बात कही। इस दौरान हमारी मातृ शक्ति ने भी मंच को अपना समर्थन देते हुए सरकार से मांग की कि गैरसैण मंडल से अल्मोड़ा व बागेश्वर जिले को जल्द से जल्द कुमाऊं में शामिल किया जाए। मंच को आम जनमानस ने भी समर्थन देते हुए अल्मोड़ा बागेश्वर को जल्द से जल्द कुमाऊं मंडल में मिलाने की बात की। मंच ने कौसानी के बाजार में छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाएं और गरुड़ में मैन बाजार ट्रीट बाजार हर जगह अपनी बातें रखी और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। जिला बागेश्वर के लोगों में गैरसैंण मंडल का विरोध देखते बनता है। युवा जन संघर्ष मंच ने बागेश्वर जिले में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना पूरा समर्थन देने की बात कही।