NSUI के प्रदेश महासचिव गोपाल मोहन भट्ट ने बताया कि वह सभी छात्र छात्राओं द्वारा लगातार इस समस्या को विश्वविद्यालय प्रशासन तक पहुँचाने की बात कर रहे और ज्ञापन, दूरभाष व ईमेल के माध्यम से हमने विश्वविद्यालय तक छात्रो की मांग रखी है।
भट्ट ने आगे कहा की छात्रों की माँग हैं कि परीक्षा 1 अप्रैल से हो होली का माहौल व आवागमन की दिक्कत रहेगी तथा साथ ही UTET कि परीक्षा 24 मार्च को है। उसके बीच मे और सेंटर दूर दूर है साथ ही B.ed की परीक्षाओं का किया जाना 1 अप्रैल से था अचानक 22 मार्च से कराये जाने की गाईडलाइन दी गई हैं इससे छात्र छात्राओं में रोष है और वह विश्वविद्यालय से मांग करते हैं की विश्वविद्यालय छात्रो की समस्याओं पर जल्द अमल करें।