सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा के निदेशक प्रोफेसर नीरज तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि बैंगलोर स्थित नेशनल कंपनी VINCULAR द्वारा अपने अल्मोड़ा में खोले जाने वाले कार्यालय हेतु कर्मियों के चयन के लिए 20 मार्च को परिसर में कैंपस प्लेसमेंट करेंगी। इसके लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। कैंपस प्लेसमेंट के लिए परिसर से स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी, जिनको कंप्यूटर का ज्ञान और अंग्रेजी और हिंदी भाषा का ज्ञान हो, प्रतिभाग कर सकते हैं। कैंपस प्लेसमेंट के लिए 20 मार्च को प्रातः 10 बजे गणित विभाग के सभागार में उपस्थित होना होगा। इन्होंने आगे बताया कि जिन विद्यार्थियों ने किसी कारणवश आवेदन नहीं जमा किया है वो भी उस तिथि को प्रतिभाग कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए www.vincular.in पर जाकर देख सकते हैं।