2022 के चुनाव में कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे युवा – निर्मल रावत

युवा कांग्रेस के अल्मोड़ा विधानसभा के हवालबाग ब्लॉक में आज युवा कांग्रेस की ब्लॉक कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निर्मल रावत और विधानसभा अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी ने शिरकत की। हवालबाग में आयोजित इस संगठनात्मक बैठक में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और कांग्रेस पार्टी व संगठन के लिए जीजान से चुनाव में जुटने का आह्वान किया।

बैठक में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि 2022 में कांग्रेस की जीत में युवा साथियों की एक बड़ी भूमिका होगी, जिसके लिए युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारी मेहनत कर रहे हैं और युवा साथियों से निरंतर संपर्क बना कर उन्हें बीजेपी की नाकाम सरकार के युवाओं के प्रति बेरुखी से अवगत करवा रहे हैं।

अल्मोडा विधानसभा अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी ने कहा कि युवा साथियों के साथ बीजेपी ने छल किया है, बीजेपी के शासन में प्रदेश में बेरोजगारी के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं, युवा अवसाद में हैं और इस बीजेपी की नकारा सरकार को सबक सिखाने के लिए युवा एकजुट हो गया है। ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस विक्रम नेगी ने कार्यक्रम में सभी युवा साथियों से 2022 की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया और मजबूती से युवा कांग्रेस संगठन के लिए कार्य करने को महत्व देने को कहा।

ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम नेगी ने ब्लॉक कमेटी का विस्तार करते हुए सुरेश ज्योली को ब्लॉक उपाध्यक्ष, विनोद पंत को ब्लॉक उपाध्यक्ष, नीरज पंत ब्लॉक सचिव, गोविंद मेहता ब्लॉक सचिव, सूरज मुस्युनी ब्लॉक सचिव बनाया गया। साथ ही कमल पंत, शशांक मेहता, मनोज कुमार को विधानसभा सचिव बनाया गया। भुपाल कुमार और पुष्कर पिलख्वाल को जिला महासचिव बनाया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में भरत नगरकोटी, नीरज नेगी, दिनेश साह, प्रकाश नेगी, गणेश आर्य, राजेश आर्य, मोहन सिंह, महिपाल, शंकर, भीम राम, वीरेंद्र प्रसाद, नरेंद्र कुमार आदि ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ली।