बैंगलोर स्थित नेशनल कंपनी VINCULAR ने कैंपस सलेक्शन के लिए बच्चों का लिया साक्षात्कार

बैंगलोर स्थित नेशनल कंपनी VINCULAR द्वारा अपने अल्मोड़ा में खोले जाने वाले कार्यालय हेतु कर्मियों के चयन के लिए परिसर में कैंपस प्लेसमेंट को लेकर साक्षात्कार लिया। इसके लिए कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनी के दल ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से युवाओं को कम्पनी की योजनाएं बताई। उन्होंने कहा कि हम कोरोना के विकट दौर में जी रहब हैं। रोजगार को लेकर कई समस्या उत्पन्न हुई हैं। लेकिन यदि हम स्थानीय स्तर पर युवाओं के कौशल को विकसित कर कंपनी के माध्यम से रोजगार दें तो इससे युवा घर में ही अपनी आजीविका चला सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम युवाओं को सिखाएंगे और तकनीकी ज्ञान कराकर उनकी आर्थिकी को मजबूत करेंगे। कैसे हम कौशल विकसित कसर सकते है। अपने क्षेत्र में काम कर सकते हैं। छोटे शहरों में हम काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब कई कम्पनियां दूरस्थ अंचलों में जाकर युवाओं को रोजगार दिला रही हैं। ऐसे में कंपनी और बेरोजगारों के बीच की दूरी समाप्त होगी। कंप्यूटर, इंटरनेट का प्रयोग करना सीखें। 

सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के निदेशक प्रोफेसर नीरज तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कैंपस प्लेसमेंट के लिए परिसर से स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा कि युवा पढ़ाई के साथ साथ कंप्यूटर, इंटरनेट आदि के पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करें, क्योंकि कंप्यूटर जगत में आने वाला समय बहुत विस्तार लेगा। ऐसे में इस क्षेत्र में प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ेगी। इस अवसर पर कंपनी की तरफ से रिमी, कुंवर, बलवीर, स्नेहा, ध्रुव, प्रगति, कल्पना आदि शामिल हुए।