सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ कल होगा होली महोत्सव का आयोजन

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में कल दिनांक 21 मार्च 2021 को परिसर के मुख्य परिसर में छात्र संघर्ष समिति द्वारा होली महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन०एस० भंडारी, परिसर निदेशक नीरज तिवारी, शोध निदेशक जगत सिंह बिष्ट सहित अन्य अतिथिगण मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत से होगी। इसके बाद छात्रावास औऱ विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का हुनर सबके सामने रखेंगे। सोबन सिंह जीना परिसर के कई विद्यार्थीयो द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम विवि के परिसर पर आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम की अनुमति मिलने की जानकारी भी छात्र संघर्ष समिति द्वारा दी गई है। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आप पहाड़ एक्सप्रेस के फेसबुक पेज से देख सकते हैं। 

पहाड़ एक्सप्रेस के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें – https://www.facebook.com/Pahad-Express-107514741026628/

पहाड़ एक्सप्रेस के YouTube चैनल से जुड़ें 

https://youtube.com/channel/UCdXuB1MnvJG-B9u8GT51OOQ

कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कार्यक्रम संयोजक राहुल खोलिया ने कहा कि ये कार्यक्रम सभी विद्यार्थियों द्वारा मिलकर कराया जा रहा है, इसी वजह से इसे छात्र संघर्ष समिति द्वारा आयोजित होली महोत्सव कार्यक्रम नाम दिया गया है।

कार्यक्रम के बारे में बताते हए पूर्व छात्रसंघ महा आशीष पंत ने कहा कि विवि में ऐसे कार्यक्रमों का होना बेहद महत्वपूर्ण है, ऐसे कार्यक्रम हमें अपनी संस्कृति से जोड़ें रखते हैं। आशीष ने आगे बताया कि बीते कुछ दिनों से कार्यक्रम को लेकर विवि के बच्चे उत्त्साहित है और अपनी तैयारियां कर रहे हैं।

पहाड़ एक्सप्रेस के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें – https://www.facebook.com/Pahad-Express-107514741026628/

पहाड़ एक्सप्रेस के YouTube चैनल से जुड़ें 

https://youtube.com/channel/UCdXuB1MnvJG-B9u8GT51OOQ