सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी के ‘क्लीन कैंपस-ग्रीन कैंपस अभियान को लेकर RJ काव्य ने की मुलाकात

रिपोर्ट – डॉ ललित जोशी

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में ओहो रेडियो के आरजे. काव्य का आगमन हुआ। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी से उनके ‘क्लीन कैंपस -ग्रीन कैंपस’ अभियान को लेकर विस्तार से जानकारी ली। माननीय कुलपति प्रोफेसर भंडारी ने बताया कि पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होना, आज के समय में बहुत जरूरी हो गया है। जब पर्यावरण है तो तब हम हैं। जिस तरीके से नदियां सूख रही हैं, प्रदूषण बढ़ने लगा है, ग्लोबल वॉर्मिंग का प्रभाव दिख रहा है,यह चिंता की बात है। हमें सचेत रहने की आवश्यकता है। हमें इन ज्वलंत समस्याओं के लिए ग्रीन कैम्पस क्लीन कैंपस जैसे अभियानों के माध्यम से जन चेतना का प्रसार करना होगा। उसी चिंता को लेकर हमने अपने विश्वविद्यालय स्टार से क्लीन कैंपस, ग्रीन कैंपस मुहीम की शुरूआत की है। भविष्य में हम जनमानस का सहयोग लेकर इस मुहीम को आगे बढ़ाएंगे। इस मुहीम के तहत हम स्वच्छ्ता, सौर ऊर्जा का उपयोग, वर्षा जल का संग्रहण कर उंसक उपयोग आदि विभिन्न पहलुओं पर काम कर जनमानस को भी इससे जोड़ेंगे। उन्होंने नमामि गंगे के तहत स्वच्छता पखवाड़े की जानकारी भी आर जे काव्य को दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के पुनर्जनन के लिए विशेषज्ञों को आमंत्रित कर चिंतन किया जा रहा है।

इस अवसर पर नमामि गंगे की विश्वविद्यालय संयोजक डॉ ममता असवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने रघुनाथ सिटी मॉल में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर जागरुक किया गया। जिसमें नूर बानो, कशिश रौतेला, ऋतुराज आँचल, हरिओम, सुखविंदर आदि स्वयंसेवी मौजूद रहे।