अल्मोडा जनपद में आज कुल 171 कोरोना पॉजिटिव केस आये है और 2 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु भी हुई है।
कुल केस – 10649
डिस्चार्ज/ माइग्रेट – 9515
एक्टिव – 1004
मृत्यु – 130
अल्मोड़ा जिले के ब्लाॅक भैंसियाछाना में 33, ताड़ीखेत 19, ताकुला 14, हवालबाग 18, द्वाराहाट 18, चाौखुटिया 15, स्याल्दे 16, भिकियासैंण 6, सल्ट 2 के अलावा 30 पाॅजिटिव केस अल्मोड़ा लोकल एवं आसपास के स्थानों से मिले हैं।