खटीमा के ग्रामसभा बिरिया-मझोला ग्राम क्षेत्र को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के KITM कॉलेज द्वारा लिया गया गोद

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में संचालित व्यावसायिक शिक्षा अध्ययन केंद्र के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों के संचालन किया जाता है। खटीमा का KITM कॉलेज भी इन पाठ्यक्रमों के शिक्षण की व्यवस्था कराता है। KITM संस्थान द्वारा खटीमा के ग्रामसभा बिरिया-मझोला के वन क्षेत्र से जुड़े दुगाड़ी गोठ क्षेत्र को गोद लिया गया है। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा हाल में कई गांवों को गोद लिया गया है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के व्यावसायिक शिक्षा अध्ययन केंद्र के तहत KITM संस्थान ने बिरिया-मझोला ग्राम क्षेत्र को गोद लेकर ग्राम के दुगाड़ी गोठ क्षेत्र में ग्रामीणों को निःशुल्क मास्क व सेनेटाइजर वितरण किया। 

विश्वविद्यालय के व्यावसायिक शिक्षा अध्ययन केंद्र के KITM संस्थान द्वारा इस ग्राम क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में अध्ययन करने वाले कक्षा 1 से 9वीं कक्षा तक के बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से अध्यापन कार्य कराने की जिम्मेदारी भी उठायी है। साथ ही शिक्षण व्यवस्थाओं को लेकर वहां के ग्राम प्रधान व स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी और कार्यक्रम संयोजक और व्यावसायिक शिक्षा अध्ययन केंद्र के निदेशक डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने वार्ता की।

गांव में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी और विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी भी ऑनलाइन रूप से जुड़े रहे। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के सेंटर फ़ॉर वोकेशनल स्टडीज के निदेशक डॉ0 देवेंद्र सिंह बिष्ट के निर्देशन में गांव के लोगों को मास्क एवम सेनिटाइजर आदि के वितरण की प्रक्रिया संचालित हुई।

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी ने मुख्य अतिथि के तौर पर गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के तहत व्यावसायिक शिक्षा अध्ययन केंद्र के निर्देशन में PPP मोड़ में चलाए जा रहे विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के KITM संस्थान द्वारा गांव को गोद लिया गया है। गांवों को गोद लेकर वहां की समस्याओं, जागरुकता कार्यक्रमों का संचालन उनके द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि केआईटीएम (KITM) कॉलेज, खटीमा में हमारे विभिन्न प्रकार के वोकेशन पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। इसके द्वारा बिरिया-मझोला ग्राम क्षेत्र को गोद लिया गया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्राम विकास, बाल-पोषण और गांव को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में इस गांव में जिन विद्यार्थियों के लिए शिक्षण की व्यवस्था नहीं हो पाई है, उनको अनुभवी शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा स्वयंसेवी के रूप में ऑनलाइन अध्यापन कार्य किया जाएगा।
विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि को लेकर संचालित योजनाओं का लाभ गांव को दिया जाएगा। उन्होंने हरसंभव सहयोग देने की बात कही। साथ ही KITM संस्थान के प्रयासों की सराहना की और कहा कि अन्य संस्थान भी इससे प्रेरणा ले सकते हैं।

कार्यक्रम संयोजक के तौर पर व्यावसायिक शिक्षा अध्ययन केंद्र के निदेशक और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के विशेष कार्याधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि इस गोद लिए ग्राम में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से सम्बद्ध KITM कॉलेज द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को निःशुल्क ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था की जाएगी। जिन विद्यार्थियों के पास इंटरनेट आदि सुविधाओं का अभाव है,उन छात्रों के अध्यापन के लिए KITM संस्थान द्वारा इंटरनेट की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही संस्थान ग्राम सभा को एक कंप्यूटर भी दान स्वरूप भेट करेगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति, क्षेत्रीय विधायक, ग्राम प्रधान, KITM कॉलेज के स्टाफ और ग्रामीणों का आभार जताया।

KITM के कर्मियों, वॉलिंटियर्स के साथ इस गांव के ग्राम प्रधान जनक चंद ने पूरी ग्रामसभा में सेनेटाइजर व मास्क वितरण किया गया। गांव में प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों को मास्क और सेनिटाइजर, ऑनलाइन ट्यूशन देने के लिए सर्वे, गाँव के निवासियों की समस्याओं को जानकर स्थानीय विधायक को निदान हेतु वार्ता की, कुपोषण से जुड़ी जानकारी एकत्रित कर बच्चों के लिए पोषण सामग्री जुटाने आदि का कार्य भी कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए किया गया। साथ ही ग्रामीणों से स्कूली विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा देने के संबंध में विस्तार से बात हुई।

KITM कॉलेज, खटीमा में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पढ़ाये जाने वाले वोकेशनल पाठ्यक्रम बी0एस0सी आई0 टी0 विभाग के अभिषेक भटनागर, आसिफ अंसारी, कैटरिंग टेक्नोलॉजी, होटल मैनेजमेंट के सुनील बुंगला, नरेंद्र चंद, नरेश चंद व KITM संस्थान के प्रबंध निदेशक कमल बिष्ट सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहे।