आज दिनाँक 25.5.2021 को थानाध्यक्ष जाजरदेवल के0सी0 आर्या को फोन के माध्यम से सूचना मिली कि पण्डा के पास एक पिकप वाहन में लदी हुई सूखी घास पर आग लग गई है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष जाजरदेवल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मय टीम के घटनास्थल पर पहुँचकर देखा तो एक पिकप वाहन संख्या- UK05CA-2733 में लदी हुई सूखी घास में आग लगी हुई थी, पुलिस टीम व स्थानीय जनता द्वारा काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तथा पिकप वाहन को जलने से बचा लिया गया। पिकप में सवार चालक रघुवर सिंह पुत्र गोविन्द सिंह, निवासी सातसिलिंग व भूपेन्द्र सिंह पुत्र नारायण सिंह, निवासी पण्डा से आग लगने के कारणों का पता किया गया तो उनके द्वारा बताया कि उक्त वाहन में लदी हुई घास में सड़क के ऊपर से बिजली के तारों के आपस में टकराकर स्पार्किंग होने से आग लग गई थी, जो काफी भीषण रुप ले चुकी थी। पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा होने से टल गया। उक्त सम्बन्ध में विद्युत विभाग को भी उक्त विद्युत लाईन में सुधार किये जाने हेतु सूचित किया गया ताकि भविष्य में इस प्रकार की अनहोनि न हो सके।
आग बुझाने वाली टीम में थानाध्यक्ष जाजरदेवल के0सी0 आर्य, उ0नि0 नरेन्द्र कुमार, कानि0 नैन सिंह, कानि0 नन्दन सिंह, कानि0 सुरेन्द्र सिंह, कानि0 दशरथ राम आदि शामिल रहे।