गांव में खुद खेल का मैदान बनाने वाले बच्चों की मदद को आगे आए वैभव पाण्डेय, युवाओं को खेल सामग्री प्रदान की

जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से कुछ दिन पूर्व खुद ही गांव में खेल मैदान बनाना शुरू करने वाले नैल छाना गाँव के बच्चों और युवाओं की मदद के लिए अब युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पांडेय आगे आए हैं। युवा नेता उज्जवल जोशी के आह्वाहन पर वैभव पांडेय द्वारा युवाओं को खेल सामग्री प्रदान की गई। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वैभव पांडेय ने बताया की आज के दौर मे वैसे ही बच्चो का खेलो के प्रति रुझान कम हो गया है और जो खेलना चाहते है उन्हें खेल मैदानों या उपकरणो के आभाव के कारण पीछे रहना पड़ता है। ऐसे में सरकार को और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को खेलों को उत्तराखंड में बढ़ावा देने के लिए खेल मैदानों और बच्चों तक खेल सामग्रियां पहुचानी चाहिए। उन्होंने बच्चों से भविष्य मे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बेझिजक उन्हें बताने को कहा है और कहा की वह हमेशा हरसंभव मदद का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर बच्चो व युवाओं ने वैभव पांडेय का आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालों में नवीन भट्ट, मनोज भट्ट, मनीष बिष्ट, अंकित भट्ट, जितेश भट्ट, यतिन भट्ट, धीरज भट्ट, दीप भट्ट, कमल भट्ट, लक्की आदि युवा और बच्चे शामिल रहे।