सल्ट पुलिस ने 10.339 किलोग्राम गांजे के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश पर दिनांक 9.7.2021 को उ0नि0 गिरीश चन्द्र पंत, ने दौराने चैकिंग पैंसिया सल्ट के पास DL03CCM 2992 मारूति सुजूकी से
1- पीयूष पुत्र जय प्रकाश उम्र-24 वर्ष निवासी बीएसएनएल कालौनी ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 नई दिल्ली,
2- इशान्त पुत्र बंशी लाल उम्र 32 वर्ष निवासी गोविन्दपुरी कालकाजी दिल्ली,
3- नरेश पुत्र बृजभान निवासी गोविन्दपुरी कालकाजी दिल्ली उम्र-31 वर्ष,
4- रोहित पुत्र फूल चन्द्र उम्र-26 वर्ष निवासी ब्रह्मपुरी चागरान दादरी गौतमबुद्ध नगर नोएडा के कब्जे से अवैध गांजा कुल 10.339 किलोग्राम कीमत ₹ 51695.00 परिवहन करते हुए बरामद करने पर थाना सल्ट में मु0 अ0 सं0 12/21 धारा 8/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की है।
उक्त संबंध में थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पंत ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्तगण प्राइवेट नौकरी करते हैं तथा सराईखेत से गांजा एकत्र कर दिल्ली ले जा रहे थे। जिन्हें गिऱफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 गिरीश चंद्र पंत, आरक्षी जीवन सिंह ग्वाल, हो0 गार्ड0 मनोज शर्मा, हो0 गार्ड0 विजय नैनवाल आदि शामिल रहे।