आज जहाँ लोकल वोकल को लोग बहुत सपोर्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिभा के माध्यम से उसमें रोजगार तलाश रहे हैं। साथ ही सभी के द्वारा इन लोकल प्रोडक्ट्स को पसंद भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज हम बात कर रहे हैं हल्द्वानी उत्तराखण्ड की दो बहनों की जो साथ मिलकर अपना एक छोटा सा हस्तनिर्मित आर्ट और क्राफ्ट का व्यवसाय चलाती हैं।
दोनों बहनों (गरिमा हरड़िया अधिकारी और उमा अधिकारी) ने पिछले साल मोली के धागे से राखी बनाकर खूब धूम मचाई थी, साथ ही इनकी राखियों की खरीददारी भी काफी हुई यह लोगों को काफी पसंद आई और इस बार भी ये दोनों बहनें कुछ नया लेकर आई हैं ताकि लोग अपने भाइयों के लिए तरह-तरह की राखियां खरीद सकें। इन राखियों में मोती से बनी राखी, ऐपण राखी, एविल आई राखी, Bracelet राखी , एमडीएफ राखी, शैल राखी, नाम लिखी हुई राखी तथा ऊन से बनी कार्टून राखियाँ सम्मिलित हैं। सबसे ज्यादा जो राखी पसंद की जा रही हैं वे हैं मौली राखी तथा एविल आई राखी।
अभी तक गरिमा और उमा मुंबई, हिमाचल, कर्नाटक, लोहाघाट, उत्तर प्रदेश, हल्द्वानी, जबलपुर, सितारगंज तथा अन्य शहरों में अपनी राखियाँ भेज चुकी हैं।
इनके द्वारा बनायी जा रही राखियाँ इतनी बजट फ्रेंडली हैं कि कोई भी व्यक्ति उन्हें खरीद सकता है। राखियों की कीमत 20 ₹ से शुरु है। तो आप भी अपने भाई की कलाई में हाथ से बनी इन सुन्दर राखियों को बांध सकते हैं तथा इनके लोकल स्मॉल बिज़नेस को अपना सपोर्ट दे सकते हैं।
पहाड़ एक़्सप्रेस से हुई वार्ता में गरिमा और उमा ने बताया कि हम हमेशा प्रयास करते हैं कि हमारे द्वारा बनायी गयी हर चीज हस्तनिर्मित हो, जैसे कार्ड्स, राखी टैग, स्टिकर आदि। ताकि जो भी व्यक्ति हमसे खरीददारी करे उसको हस्तनिर्मित की अहमियत समझ आये और साथ ही हमारे द्वारा उसे बनाने में दिए गए समय और प्यार की भी। तभी लोग हस्तनिर्मित और बाजार में मिल रही रेडीमेड चीजों के मध्य अंतर समझ पायेंगे।
ऐसी प्रतिभाओं को हमेशा आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए अगर आप लोग भी इनसे जुड़ना चाहते हैं व इनकी बनाई गई चीजों को खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक के जरिये आप लोग इनसे जुड़ सकते हैं।
YouTube- https://www.youtube.com/channel/UCOUMkPeMYav2o5o4TfX38Vw
Instagram- https://instagram.com/adhikari_craft_world?igshid=sye2s831vfxk
Facebook- https://www.facebook.com/100004320968139/posts/1531224627031555/?app=fbl