कर्नल अजय कोठियाल होंगे आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री का चेहरा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कर्नल साहब के नेतृत्व में उत्तराखंड में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में आप पार्टी से कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त ) सीएम पद का चेहरा होंगे। देहरादून पहुंचे दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कर्नल कोठियाल को आप सीएम पद के चेहरे का एलान क़िया। केजरीवाल ने कहा कि ये फैसला आम आदमी पार्टी का नहीं बल्कि उत्तराखंड की जनता ने ये फैसला सुनाया है। दरअसल, ‘आप’ ने उत्तराखंड की जनता से सवाल पूछा था कि वो किसे मुख्यमंत्री चाहते हैं। आप के सर्वे में कर्नल अजय कोठियाल का नाम ज्यादातर लोगों ने लिया।
वहीं, उन्होंने दूसरी घोषणा करते हुए कहा कि हम उत्तराखंड को पूरी दुनिया के हिंदुओं के लिए आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली प्रशासनिक राजधानी होगी तो उत्तराखंड हिंदुओं की धार्मिक राजस्थानी होगी। वो उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे, जिससे उत्तराखंड में आने वालों की संख्या करीब 10 गुना बढ़ जाएगी और ग्रामवासियों का रोजगार भी बढ़ेगा।

कर्नल कोठियाल ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल जी मुझे खुद जिम्मेदारी दे रहे हैं तो मेरे लिए यह काम आसान नहीं है। लेकिन सब साथ मिलकर उसी तरह इस कार्य को पूरा करेंगे जिस तरह केदारनाथ आपदा के समय एकजुट होकर काम किया गया। मैं केजरीवाल जी को ये आश्वासन देता हूं कि जिस तरह से आपने उत्तराखंड को गंभीरता से लिया है। आप यहां आ रहे हैं। इससे हम भी आगे बढ़ेंगे।

आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि कर्नल साहब के नेतृत्व में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने आगे कहा की बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सभी हमारी प्राथमिकता हैं और हम जनता के बीच इन्हीं मुद्दों को लेकर जाएंगे।