रक्षाबंधन के त्योहार पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सूबे की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। रक्षाबंधन के खास दिन पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परिवहन सचिव को इस बावत निर्देश दिए है और परिवहन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने मुफ्त बस यात्रा के सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर बस संचालन के लिए जारी आदेशों का पालन सुनिश्चित करते हए रक्षाबंधन के दिन प्रदेश की महिलाओं को प्रदेश के अंदर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के किराये में शत प्रतिशत की छूट दी जाएगी। महिलाओं को छूट का लाभ केवल उत्तराखंड राज्य के अंदर यात्रा करने पर ही मिल सकेगा।