धारचूला विधानसभा के उप तहसील तेजम के अंतर्गत क्वीटी तल्ला जोहार में ब्लॉक अध्यक्ष जगत बृथ्वाल एवं डीडीहाट जिला अध्यक्ष नरेश द्विवेदी की अध्यक्षता में सांसद अजय टम्टा का पुतला दहन कर कांग्रेसियों द्वारा विरोध जताया गया। कांग्रेसियों का कहना है की जो तल्ला जोहार के समकोट क्षेत्र मे BSNL का टावर लगा है वह माननीय विधायक हरीश धामी जी के प्रयासों से एवं विधायक निधि के पैसों से लगा है, उसे सांसद जी हमने लगाया कह रहे हैं। जिसके विरोध में तल्ला जोहार में उनका पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन कार्यक्रम में हरीश जंगपांगी (स.टी स.सी प्रकोष्ठ अध्यक्ष), यतेंद्र रावत, नरेश वर्मा(नकुल), राजू रावत, गोकर्ण राम, जग्गू राणा, जगदीश मेहता, मोहन मेहता, तिलोक रावत, राकेश द्विवेदीी, आकाश जंगपांगी (पूर्व जिला महासचिव एनएसयूआई), तिलक वर्मा आदि लोग मौजूद थे।