अल्मोडा में सातों आठों पर सरकार की आली में सांस्कृतिक जुलूस

ग्राम सरकार की आली में दिनांक 29 व 30 अगस्त को लोक पर्व सातू आठू के उपलक्ष्य पर श्रीमती पारू उप्रेती के आवास पर ग्राम की सभी महिलाओं द्वारा व्रत कथा श्रवण तथा भजन का आयोजन किया गया। पूजा के पश्चात डोला दिनांक 1 सितंबर को उठाया गया। कथा वाचन पुष्पा पांडे के द्वारा किया गया।