अल्मोडा पहुंचने पर व्यापार मंडल ने सीएम धामी का किया स्वागत, व्यापारी हितों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा

अल्मोड़ा व्यापार मंडल के द्वारा आज दिनांक 6/9/2021 को माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया गया और उन्हें एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें अल्मोड़ा नगर और व्यापारियों की समस्याओं से सरकार को अवगत कराया गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया की प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड, राज्य सरकार से लंबे समय से लगातार निम्न मांगे पूरी किए जाने की उम्मीदें रखता रहा है लेकिन खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि आज तक व्यापारियों की मांगो की ओर कोई सार्थक निर्णय नहीं लिया गया। व्यापारियों की मांगे निम्न हैं- 

1- इस मुश्किल दौर में छोटे व्यापारियों को न्यूनतम राहत पैकेज दिया जाए।
2- कोरोना काल के बिजली/पानी के व्यवसायिक बिलों को घरेलू दरों पर लिया जाए।
3- बिजली के बिलों में फिक्स्ड चार्ज माफ किया जाए। 
4- पालिका द्वारा लिए जाने वाले यूज़र चार्ज को रद्द किया जाए। जिसकी वजह से व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है
5- नगर में यातायात की निगरानी हेतु CCTV कैमरे लगाए जाएं।
6- अल्मोड़ा में टूरिज्म को बढावा देने के लिए एक रोपवे लगाई जाए। जिससे स्थानीय नागरिक को रोजगार के अवसर पैदा हो।

इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रत्येस पांडे, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, उपसचिव राहुल बिष्ट, अमन नजोन, गोपाल चम्याल, नरेंद्र कुमार विक्की, सहनावाज, बलवंत राणा, आदि व्यापारी उपस्थित थे।