युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा द्वारा कल माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी के अल्मोड़ा पहुंचने पर उन्हें ज्ञापन प्रेषित किया गया। मंच के संयोजक द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को बाजार में ही ज्ञापन दिया गया, जिस पर मंच की सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा भी दिया गया। मंच के संयोजक ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी एक युवा हैं और युवाओं की पीड़ा को भलीभांति समझेंगे और हमारी जो मांगे समाज हित के लिए हैं उन्हें पूर्ण करेंगे।
ज्ञापन में निम्न बिंदुओं की ओर प्रकाश डाला गया –
1- अल्मोड़ा की लचर स्वास्थ सेवाओं को लेकर।
2- अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में अपने उत्तराखंडी वह स्थाई युवाओं को रोजगार हेतु।
3- अल्मोड़ा में MRI मशीन हेतु।
3- आशा कार्यकर्ताओं की मांगों को लेकर।
4- अल्मोड़ा में दिल प्रतिदिन नशे के कारोबार के संबंध में।
5- अल्मोड़ा में दिन प्रतिदिन भर्ती लूटपाट/चोरी के संबंध में।
6- अल्मोड़ा में सभी जगह cctv कैमरे लगाए जाएं के संबंध में।
7- अल्मोड़ा में लगभग 15 वर्षों से शिविर लाइन के काम जो इधर अधर में लटकी हुई है उसके संबंध में।
8- अल्मोड़ा के हेमंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम को सभी संसाधनों से लेस की जाने के संबंध में।
9- सभी पत्रकार बंधु को 50 लाख के जीवन बीमा दी जाने के संबंध में।
10- अल्मोड़ा के तीनों गेटो में नगर पालिका द्वारा ताले लगाए जाने के संबंध में।
ज्ञापन देने वालों में व्यपार मंडल के वरिष्ठ सचिव राहुल सिंह बिष्ट, रिंकू गुप्ता , दिलजोत सिंह, सिमर जीत सिंह, आशुतोष पवार, फैजान खान, जिशान खान, नीरज सागा आदि लोग शामिल थे।
