द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने के संदर्भ में NSUI ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा की वरिष्ठ वैज्ञानिकों व डॉक्टरों के अनुसार बताया जा रहा है की तीसरी लहर आने वाली है जिसका प्रभाव सितंबर और अक्टूबर माह में ज्यादा होगा। यह महामारी डेल्टा वेरिएंट नाम से जानी जाती है। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने इस महामारी को देखते हुए। द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को प्रमोट कर दिया गया है। परीक्षा के दौरान अगर छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो इसका जिम्मेदार परिसर प्रशासन होगा। द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट करे। अन्यथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(NSUI) उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

ज्ञापन देने में पवन मेहरा जिलाध्यक्ष, राहुल अधिकारी विधानसभा अध्यक्ष, बाल विक्रम सिंह रावत, भरत सिंह मेहरा, संजू सिंह, हर्षित दुर्गापाल, विजय कनवाल, कार्तिके, मनीष टम्टा, पंकज, बबलू भट्ट, विक्रम सिंह, राहुल सिंह, गौरव, नीरज सिंह, खड़क सिंह, हिमांशु, सूरज सिंह, रजत मेहरा आदि लोग शामिल रहे।