हिंदी दिवस पर इंद्रा गोस्वामी की स्वरचित कविता

देखो 14 सितंबर का दिन आया है

हिन्दी दिवस का दिन लाया हैं

माँ की ममता है हिन्दी

पिता की छाया हैं हिन्दी

हिन्दी है हम वतन हैं हिन्दोस्तान हमारा

कितना अच्छा और प्यारा है य़ह नारा। 

हिंदुस्तान की गौरवगाथा है हिन्दी

एकता की परंपरा है हिन्दी

हिन्दुस्तान की पहचान है हिन्दी भारत माँ की शान है हिन्दी

हिन्दी दिवस पर यह ठाना है

लोगों में हिन्दी भाषा का स्वाभिमान जगाना है।

– इंद्रा गोस्वामी