गांधी जयंती पर युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल ने जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया, साथ ही सभी युवाओं को गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के दिखाए रास्ते पर चलने को कहा

आज दिनांक 2 अक्तूबर गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उत्तराखंड युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल बजेला द्वारा अल्मोड़ा में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात अल्मोड़ा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब, असहाय व जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। 

इस मौके पर गौरव जसवाल ने कहा की आज की युवा पीढ़ी को गांधी की सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन संघर्ष से सीख लेने की जरूरत है। गौरव ने आगे कहा की अब पहाड़ों में सर्दी बढ़ चुकी है इसलिए हम अपने प्रयास से सभी जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर रहे हैं।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल बजेला के साथ विनय शैलानी, मनीष तिवारी, प्रवीन कुमार, हसन आदि मौजूद रहे।