लखीमपुर खीरी में विगत दिवस हुई किसानों की मृत्यु पर यूथ कांंग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वैभव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर की मृत किसानों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त

यूथ प्रदेश प्रवक्ता वैभव पान्डेय के नेतृत्व में आज सायं यूथ कांंग्रेस एवं एन०एस०यू०आई० कार्यकर्ताओं ने स्थानीय गांधी पार्क में मोमबत्ती जलाकर विगत दिवस लखीमपुर खीरी में मारे गये किसानों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता वैभव पान्डेय ने कहा कि कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में महीनों से प्रदर्शन कर रहे कई किसानों पर भाजपा सांसद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेना के बेटे आशीष मिश्रा ने अपनी गाड़ी से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि किसानों की शहादत कांग्रेस पार्टी व्यर्थ नही जाने देगी, हम तीनों काले कानून वापस दिला कर रहेंगे। कांग्रेस पार्टी राहुल गाँधी प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में किसानों की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी माँग करती हैं कि मंत्री पुत्र को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए तथा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त किया जाए।मृतक किसानों को एक करोड़ रूपये मुआवजा दिया जाए,घायलों का ईलाज अच्छे से हास्पिटल में कराया जाए और उन्हें 25 लाख मुआवजा दिया जाए।

श्रद्धांजलि देने वालों में यूथ कांंग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय, कांंग्रेस जिलाध्यक्ष, पीताम्बर पाण्डेय,संगम पाण्डेय, बलवंत राणा, दीपक शाह, रॉबिन भंडारी, कार्तिक शाह, पूरण रौतेला, संजू सिंह, विधानसभा अध्यक्ष एन०एस०यू०आई० राहुल अधिकारी, हरीश, सुनील ग्वाल, आमिल अख्तर, कनिष्क उपाध्याय, मनीष टम्टा, नवल किशोर, सूरज कुमार, रोहित भट्ट, पंकज गुरुरानी, कार्तिकेय कनवाल, हिमांशु बिष्ट, संजना बिनवाल, प्रियंका भंडारी आदि उपस्थित रहे।